Post Date Updated: 07 January 2024, 07:49 PM
UP Scholarship gov in में आप लोगों को किस तरीके से UP Scholarship की ऑनलाइन करना है, किस तरीके से आप लोग UP Scholarship Status चेक करेंगे, आप लोगों को कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए, कि आपका Scholarship मिलने में कोई भी दिक्कत ना हो तो आज हम इसी के बारे में आप सबको बताएंगे आप हमारा blog पूरा पढ़िएगा।
रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे UP Scholarship gov in
UP Scholarship gov in का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे आप पहले आपको UP Scholarship की official website UP Scholarships पर जाना होगा, उसके बाद आप लोग registration बटन पर जैसे ही क्लिक करेंगे, आपके सामने बहुत सारे ऑप्शंस खुल जाएंगे, जिसमें कि आप लोगों को 9th का अगर UP Scholarships का registration करना है, तो आपको प्री मैट्रिक पर क्लिक करना होगा, अगर आपको 11th का registration करना है,
More information
तो आपको पोस्ट मैट्रिक पर करना होगा, अगर आप लोग ग्रेजुएशन कर रहे हैं, तो उसमें आपको post matric other than intermediate पर क्लिक करना होगा, और अगर आप other state से कोई कोई स्कॉलरशिप भरना चाहते हैं, तो आपको वहां पर click करना होगा, उसके बाद आपके सामने registration का एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप अपनी सारी Details डालने के बाद आपका registration कंप्लीट हो जाएगा।
UP Scholarships gov in Login कैसे करेंगे
UP Scholarship gov in जब आपका UP Scholarship रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, तो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा, और उसके बाद आप लोगों को इस रजिस्ट्रेशन नंबर से Login करना होगा, जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालने के बाद Login करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें की आपको कई सारे ऑप्शंस को भरना होगा, तो आप जैसे ही उन सारे ऑप्शंस को फिलप कर लेंगे, तो आपके सामने एक जांच वाला प्रिंट निकलेगा, और उसे जांच करने के लिए आप अपने कॉलेज में लेकर जाएंगे,
More information
और जांच करने के बाद आप लोगों को उसको फिर से एक बार सबमिट करना होगा, तीन दिन के बाद आपको आपका UP Scholarships gov in का फाइनल जमा करने वाली प्रति निकल जाएगी, वह आप अपने कॉलेज में ले जाकर जमा कर सकते हैं, दोस्तों आप लोग बताएं कि आप लोगों को हमारा Bloge कैसा लगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी share कर दें।
UP Scholarships gov in official website
- Tags-
- up scholarship 2024 ,
- up scholarship 2024 kab aayega
- up scholarship.com
- up scholarship correction last date