ADVERTISEMENT
छात्रवृत्ति के पैसे कब तक आएंगे? दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि जो जो छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई किया था, और उनका स्कॉलरशिप अभी तक नहीं आया है तो वह कैसे अपना स्कॉलरशिप पता करेंगे। कि उनका स्कॉलरशिप कब तक आएगा और कुछ लोगों का तो स्कॉलरशिप अभी तक वेरीफाई नहीं हुआ है, तो उनको कैसे पता चलेगा कि हमारा स्कॉलरशिप वेरीफाई हुआ या नहीं तो इस ब्लॉग में आप लोगों को इसी टॉपिक के बारे में बात करेंगे, और आप लोगों को सारी जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे तो आप लोग पूरा अच्छे से यह आर्टिकल पढ़ें और आप लोगों सारी जानकारी मिल जाएगी।

Check Scholarship | ||
Check Scholarship | ||
Check Status of |
छात्रवृत्ति के पैसे कब तक आएंगे? {Gen,OBC,SC,ST,Min} सबका स्कॉलरशिप आने लगा आप भी चेक करें आपका स्कॉलरशिप आया या नहीं।
छात्रवृत्ति के पैसे कब तक आएंगे? अगर बात करें स्कॉलरशिप आने की तो स्कॉलरशिप सामान्य, छात्रों के स्कॉलरशिप लगभग एक मार्च 2025 से आ रहे हैं। और अगर उनका स्कॉलरशिप अभी तक नहीं आया है तो उनको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। अभी बहुत सारे लोगों का स्कॉलरशिप नहीं आया है उनका स्कॉलरशिप भी आ जाएगा उनको कुछ ही दिनों का वेट करना है।
अगर उनका स्कॉलरशिप अभी नहीं आया है, तो पहली चीज वह अपना स्कॉलरशिप जाकर PFMS पर चेक कर लें। अभी हम लास्ट में बताएंगे कि किस तरीके से आप लोग अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे, जो की करंट स्टेटस होगा तो अपना स्टेटस चेक करते रहें और आप लोगों का स्कॉलरशिप 20 मार्च 2025 के अंदर से अंदर आ जाएगा, और जिनका वेरीफाई नहीं हुआ है अभी फॉर्म उनको भी ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। उनका भी स्कॉलरशिप उनको मिलेगा और कुछ ही दिनों में उनका फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा, और उसके बाद उनका भी स्कॉलरशिप भेज दिया जाएगा।
अब बात करने वाले हैं OBC छात्रों की तो यह छात्रों का पैसा भी 1 मार्च 2025 से आ रहा है, इससे पहले से भी पैसा आया है लेकिन वह बहुत ही कम मात्रा में आया है। लेकिन अभी पैसा बहुत ही ज्यादा मात्रा में आ रहा है अगर बात करें जिन लोगों का PFMS पर डाटा शो हो रहा है कि इनका पैसा भेजा गया है, तो उनका पैसा लगभग करके आ रहा है और जिनका पैसा भी नहीं आया है उनको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। उनका पैसा 20 मार्च 2025 के अंदर में आ जाएगा, और जिनका फॉर्म अभी तक वेरीफाई नहीं हुआ है।
उनको भी टेंशन नहीं लेने की जरूरत है उनका भी जो है फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा। उनका भी पैसा उनको मिल जाएगा और अगर वेरीफाई डेट की बताएं तो वेरीफाई 17 मार्च 2025 से पहले उनका फॉर्म वेरीफाई हो जाएगा, और अगर बात करें SC, ST, छात्रों की तो यह छात्रों का पैसा काफी दिनों से आ रहा है। और इनका लगभग पैसा आ भी चुका है, लेकिन फिर भी अगर जिन लोगों का पैसा नहीं आया है। और उनका PFMS पर डाटा दिख रहा है कि उनका पैसा भेज भेजा जा चुका है।
तो उनको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, 20 मार्च 2025 से पहले उनका पैसा उनके खातों में क्रेडिट कर दिया जाएगा। और अगर किसी का छात्र का वेरीफाई नहीं हुआ है, तो उनका भी जल्द से जल्द ही वेरीफाई हो जाएगा। और उसके बाद उनका भी जो छात्रवृत्ति है उनको भी मिल जाएगी। MINORITY छात्रों की बात करें तो इनका भी स्कॉलरशिप आ रहा है और मैं तो अभी 2 दिन पहले ही चेक किया था। PFMS पर तो इनका आ दो छात्रों का मैंने चेक किया था दोनों छात्रों का डाटा शो हो रहा है। तो इन लोगों का पेमेंट भी आ रहा है, आप लोगों को बस इतना ही करना है पेमेंट आप लोग स्टेटस चेक करते रहे स्टेटस चेक करने में आप लोगों को पता चल जाएगा।
कि आप लोगों का पैसा कहां पर रुका है या आपका पैसा आ गया है, आपके क्या खाते में क्रेडिट हो गया है। तो आप लोग इस तरीके से अपना चेक करें कि चेक करते रहें, जिससे कि आप लोगों को पता चल जाएगा। आपका पैसा आया या नहीं अब हम आप लोगों को बताने वाले हैं। किस तरीके से आप लोग अपना स्कॉलरशिप करंट स्टेटस चेक करेंगे सबसे पहले आप लोगों को लिखना है, गूगल पर जाकर के DBT Status उसके बाद जो पहला ऑप्शन आएगा। उस पर आप लोगों को क्लिक करना है, जैसे उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद एक सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। तो उसमें आप लोगों को Any other external system सेलेक्ट करना है।


जैसे ही आप लोग इसको सिलेक्ट करेंगे उसके बगल एक पेमेंट का ऑप्शन रहेगा। उस पर आपको सेलेक्ट करना है उसके बाद आप लोगों को एक आवेदन नंबर मांगा जाएगा, तो उसमें आप लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर आ भर देना है। भरने के बाद आप लोगों को कैप्चा कोड भरना है। भारत जैसे ही कैप्चा कोड भर के सबमिट करेंगे आप लोगों का करंट स्टेटस जो भी होगा वह खुल जाएगा, इस तरीके से आप लोग अपना करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। दोस्तों आप लोगों को अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी यह जानकारी शेयर कर दे। जिससे कि उनको भी स्कॉलरशिप आने में दिक्कत ना हो और वह भी अपना स्कॉलरशिप का करंट स्टेटस चेक कर पाए।
FAQ,
Ans 1. अगर बात करें OBC, SC, ST, सामान्य, MINORITY छात्रों की तो सभी छात्रों का पैसा आ रहा है। और कुछ छात्रों का पैसा 1 मार्च 2025 से आ रहा है, कुछ छात्रों का पैसा उससे भी पहले से आ रहा है, और अगर बात करें लगभग मुझे ऐसा लग रहा है, कि सभी छात्रों का पैसा अभी आना चालू हो गया है। और जिनका पैसा नहीं आया है उनका पैसा 20 मार्च 2025 तक आ जाएगा अगर 20 मार्च 2025 तक उनका पैसा नहीं आता है तो 30 मार्च 2025 तक पैसा उनका आ जाएगा बस आप लोगों को इतना काम करना है। कि आप लोगों को अपना स्टेटस चेक करते रहना है कभी-कभी ऐसा होता है कि पैसा आ गया रहता है। और आप लोगों को पता ही नहीं रहता तो स्टेटस आप लोगों को चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल पर यूपी स्कॉलरशिप सर्च करना है। उसके बाद आप लोगों को स्टेटस वाले ऑप्शन पर जाना है वहां पर 2024 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आप लोगों को रजिस्ट्रेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ भरने के बाद कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट करना है। और आपका करंट स्टेटस खुल जाएगा इस तरीके से आप लोग अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- UP Scholarship Status Check 2024 कैसे करें
- How to cancel up scholarship registration?
- Class 11th UP Scholarship फॉर्म किस तरीके से भरा जाएगा
- UP Scholarship Customer care से Contact कैसे करें
- Graduation कर रहे छात्र को क्या 50% से कम अंक मिलते हैं, तो उनको UP Scholarship नहीं मिलती
- छात्रवृत्ति के पैसे कब तक आएंगे? {Gen,OBC,SC,ST,Min} सबका स्कॉलरशिप आने लगा आप भी चेक करें आपका स्कॉलरशिप आया या नहीं।
- Aadhar seeding कैसे Check करें, UP Scholarship 2025 में बहुत जरूरी है
- UP Scholarship Login कैसे करें
- उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप कब तक आएगी?
- UP Scholarship Latest News Today 2024-25 {OBC,SC,ST,GEN,MIN} किन छात्रों का पैसा 17 मार्च 2025 से पहले आएगा।