ADVERTISEMENT
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस रिन्यूअल 2024: चेक कैसे करें, दोस्तों आप लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि आप लोग अगर उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करना चाहते हैं। तो सही आप लोग वेबसाइट पर आए हैं, और यहां से आप लोगों को सारी जानकारी मिल जाएगी एक ही ब्लॉग से आप लोगों को जानकारी मिलेगी किस तरीके से आप लोग अपना उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करेंगे और तरीका कौन सा है, और कौन सा तरीका में आप लोग अपना करंट स्टेटस कौन से तरीके में पता कर पाएंगे। जिससे कि आप लोगों को ज्यादा इधर-उधर भटकना न पड़े तो फिर आप लोग ब्लॉग पूरा पढ़िएगा तभी आप लोगों को सारी चीज समझ में आएगी और आप लोगों का जो पैसा है, वह भी अगर आया होगा तो वह भी पता चल जाएगा।

Check Scholarship | ||
Check Scholarship | ||
Check Status of |

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस रिन्यूअल 2024 25,
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस रिन्यूअल 2024 स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना है। देखिए दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को यह चेक करना है, कि आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं अगर आप लोगों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। तो सबसे पहले आप लोगों को आधार सेंटर जाकर के अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना होगा और लिंक करने के बाद लगभग 24 से 48 घंटा लगता है।

मोबाइल नंबर अपडेट होने में उसके बाद ही आप लोग अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे जो की करंट स्टेटस चेक करने वाला ऑप्शन है। उसे हम बात कर रहे हैं, उसके बाद आप लोगों को अपना बैंक में भी आपके वही मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए और आप लोगों के जो बैंक अकाउंट है उसमें भी आपका आधार सीडिंग भी होना चाहिए तब आप लोग PFMS पोर्टल पर अपना करंट स्टेटस चेक कर पाएंगे। अब हम बताने वाले हैं कि अगर आप लोगों का यह सारा कुछ एक्टिव है, सारा कुछ लिंक्ड है तब आप लोग किस तरीके से अपना उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप चेक कर पाएंगे।
सबसे पहले आप लोगों को PFMS पोर्टल पर जाना है गूगल पर आप लोगों को सर्च करना है। और जैसे ही आप लोग सर्च करेंगे आप लोगों के सामने एक ऑप्शन आता है। Know your Payment पर आप लोगों को क्लिक करना है जैसे ही आप लोग उस पर क्लिक करेंगे एक दूसरे पेज पर आपको रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। उस पेज पर देखेंगे तो आप लोगों का अब बैंक अकाउंट नंबर बैंक का नाम यह दो चीज वह मांगता है और यह भी एक ऑफिशियल ही साइड है।
गवर्नमेंट के द्वारा बनाई गई है तो जैसे ही आप लोग उस पर अपना बैंक का नाम और अकाउंट नंबर भरेंगे उसके बाद आप लोगों को कैप्चा कोड भरना है। जैसे इस सबमिट करेंगे तो आप लोगों के सामने एक ओटीपी का बॉक्स आएगा और यह ओटीपी आप लोगों को इस नंबर पर मिलेगा जो नंबर आपने लिंक कराया होगा तो उस नंबर का ओटीपी आप लोगों को भरना है। भर के जैसे ही आप लोग सबमिट करेंगे तो कोई भी सरकारी पैसा अगर आपके अकाउंट में आया होगा तो आप लोगों को वह शो हो जाएगा।
वहां से भेजने के बाद भी लगभग 2 से 4 दिन 5 दिन लगता है, आपके अकाउंट में पेमेंट रिफ्लेक्ट होने में तो वहां पर सो जाएगा की पेमेंट भेज दिया गया है। आप लोग थोड़ा सा इंतजार करें आपके अकाउंट में कुछ दिनों में सो हो जाएगा तो इस तरीके से आप लोग अपना करंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। बाकी एक और तरीका है मैं वह भी बता देना चाहता हूं सबसे पहले आप लोगों को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आप लोगों को देखना है, एक स्टेटस वाला क्षेत्र होता है उस पर जैसे ही आप लोग जाएंगे तो वहां पर लिखा रहता है 2023-24 और इसी तरीके से जितने भी Year के स्टेटस चेक करने का ऑप्शन रहता है।

सारे वहां पर रहेंगे लेकिन आप लोगों को अगर 2023-24 का चेक करना है तो उस पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप लोग उसे पर क्लिक करेंगे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आप लोगों को भरना है। भरने के बाद कैप्चा कोड भरने के बाद जैसे ही सबमिट करेंगे आप लोग अपना स्टेटस देख सकते हैं। लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम है इसमें आप लोगों को स्टेटस थोड़ा लेट दिखता है। जैसे पेमेंट अगर आपकी बैंक में आ गया है तो दो-चार दिन अपडेट होने में लगता है, तो इसलिए आप लोगों को सबसे बढ़िया तरीका ऊपर वाला मैंने बता दिया है और यह भी बता दिया है। दोनों तरीके से आप लोग अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं अगर आप लोगों को हमारा ब्लाग अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें ताकि वह लोग भी अपना स्टेटस चेक कर पाएं।
FAQ,
Ans 1. दोस्तों सबसे पहले PFMS पोर्टल पर आप लोगों को जाना होगा। जैसे ही आप लोग उस पर जाएंगे वहां पर Know your Payment ऑप्शन आप लोगों को मिलेगा। उस पर आप लोगों को क्लिक करना है, उसके बाद आप लोगों को बैंक अकाउंट नंबर बैंक का नाम भरना है, भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो रोड ओटीपी जाएगा उसको भी भरना है, जैसे ही आप लोग सबमिट करेंगे आप लोगों का करंट स्टेटस आपको दिख जाएगा इसी तरीके से आप लोग अपना करंट स्टेटस देख सकते हैं।
- Class 11th UP Scholarship फॉर्म किस तरीके से भरा जाएगा
- UP Scholarship Customer care से Contact कैसे करें
- Graduation कर रहे छात्र को क्या 50% से कम अंक मिलते हैं, तो उनको UP Scholarship नहीं मिलती
- Aadhar seeding कैसे Check करें, UP Scholarship 2025 में बहुत जरूरी है
- UP Scholarship Login कैसे करें
- उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप कब तक आएगी?
- UP Scholarship Class 9th Fresh Letest का पासवर्ड कैसे बदले
- UP Scholarship Class 11th & 12th Password Fresh का पासवर्ड कैसे बदले
- UP Scholarship Form पंजीयन क्रमांक क्यों जरूरी है कहां से मिलता है
- यूपी स्कॉलरशिप सभी छात्र देखें अपना Payment स्टेटस Success, पैसा आ रहा है चेक कर लो अपना स्टेटस।
Sir mere obc category mai 12th class mai 60 percent se km hai iska mtlb yeh tho nahi ki ap scholarship ni doge ye tho garibo ko aunki padai ke liye di jati hai ap 10th pr based no pr bhi de sakte ho ist year ke no ke aupr bhi based de sakte ho ye tho koi bat ni hoti ki 12th ke maks pr hi scholarship provide kroge.
स्कॉलरशिप हम नहीं देते स्कॉलरशिप सरकार देती है और उसकी वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ यह है इस वेबसाइट पर जाकर के आप कांटेक्ट करें अगर आपका स्कॉलरशिप नहीं आया है तो